Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में AEDO के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 27 अगस्त से होंगे स्टार्ट, ग्रेजुएट युवा कर सकेंगे अप्लाई

    बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी ग्रेजुएशन कर चुके हैं वे इस भर्ती में भाग लेने के लिए 27 अगस्त से 26 सितंबर 2025 तक फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 24 Aug 2025 11:26 AM (IST)
    Hero Image
    BPSC AEDO Notification 2025: आवेदन 27 अगस्त से होंगे स्टार्ट।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेजुएशन कर चुके युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के 935 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से स्टार्ट हो जाएगी। आवेदन स्टार्ट होते ही उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 26 सितंबर 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से 935 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    वर्ग  पदों की संख्या
    अनारक्षित 374
    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 93
    अनुसूचित जाति 150
    अनुसूचित जनजाति 10
    अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 168
    पिछड़ा वर्ग 112
    पिछड़े वर्गों की महिलाएं 28

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु पदानुसार अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, ओबीसी पुरुष एवं महिला के लिए 40 वर्ष एवं एससी, एसटी पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष निर्धारित है।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। ओटीआर होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

    अगर किसी अभ्यर्थी से फॉर्म भरने में कोई त्रुटि हो जाती है तो ध्यान रखें कि उस फॉर्म को कैंसल करके दोबारा से फॉर्म भर लें। कैंसल किये हुए फॉर्म की फीस वापस नहीं की जाएगी।

    BPSC AEDO Notification 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा। फीस के साथ बैंक इत्यादि चार्जेस अलग से देने होंगे। जिन उम्मीदवारों के पास आधार नंबर नहीं है उनको बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपये का भुगतान अलग से करना होगा। ध्यान रखें कि फॉर्म भरने के साथ फीस अनिवार्य रूप से जमा करें नहीं तो फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- पंजाब एंड सिंड बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन स्टार्ट, स्नातक पास कर सकते हैं अप्लाई