Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC AAO Recruitment 2021: असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों पर निकली भर्तियां, 15 मई तक करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 09 Apr 2021 03:45 PM (IST)

    BPSC Assistant Audit officer Recruitment 2021 Notification बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission BPSC) ने वित्त विभाग के तहत असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (Assistant Audit officerBihar Audit Services) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत कुल 138 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।

    Hero Image
    BPSC Assistant Audit officer Recruitment 2021 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग

    BPSC Assistant Audit officer Recruitment 2021 Notification: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने वित्त विभाग के तहत असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (Assistant Audit officer,Bihar Audit Services) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत कुल 138 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट @bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2021 से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स, इकोनॉमिक्स या मैथ्स में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके अलावा एमबीए (वित्त), सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस प्रमाण पत्र इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख: 17 अप्रैल 2021

    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 मई 2021

    उम्मीदवार ध्यान दें कि BPSC असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर 2021 नोटिफिकेशन के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आवेदन करने की प्रक्रिया के तहत आपको ऑनलाइन आवेदन सेक्शन में जाना होगा और भर्ती अधिसूचना को पढ़ना होगा। इसके बाद BPSC Assistant Audit officer Recruitment 2021 भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रखना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।