Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 67th Prelims: 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 12:30 PM (IST)

    BPSC 67th Prelims 2021 आयोग द्वारा 17 नवंबर को जारी सूचना के अनुसार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 19 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने सबमिट किये गये अप्लीकेशन में अब 29 नवंबर 2021 तक संशोधन या सुधार कर पाएंगे।

    Hero Image
    इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर को समाप्त हो गयी थी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BPSC 67th Prelims 2021: बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। आयोग द्वारा बुधवार, 17 नवंबर 2021 को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 19 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार अपने सबमिट किये गये अप्लीकेशन में अब 29 नवंबर 2021 तक संशोधन या सुधार कर पाएंगे। बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर को समाप्त हो गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक से देखें नोटिस

    बीपीएससी द्वारा जारी अपडेट के अनुसार उम्मीदवारों को संशोधन के लिए निर्धारित नई आखिरी तारीख यानि 29 नवंबर तक करेक्शन कर लेना चाहिए क्योंकि इसके बाद आवेदन में संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार भी किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब आयोग की वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें BPSC 67th प्रिलिम्स 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन दौरान 600 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से भर पाएंगे। हालांकि, बिहार राज्य के एससी, एसटी और दिव्यांग कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये ही है।

    726 पदों के लिए होनी है भर्ती, प्रारंभिक परीक्षा 23 जनवरी को

    बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या को बढ़ाकर 723 पद किये जाने की घोषणा हाल ही में की थी। वहीं, एक अन्य अपडेट में आयोग द्वारा 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तारीख 15 दिसंबर 2021 से बदलकर 23 जनवरी 2022 कर दिया गया था।