Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BOI Recruitment 2023: बैंक ऑफ इंडिया ने इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानें लास्ट डेट और चयन प्रक्रिया समेत सब कुछ

    BOI Recruitment 2023 इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 11 Feb 2023 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    BOI Recruitment 2023: बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर (Credit Officer) के पदों पर भर्ती निकाली है।

     एजुकेशन डेस्क। BOI Recruitment 2023: बैंक में नौकरी के लिए भर्ती की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर (Credit Officer in General Banking stream) और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर (IT Officer in Specialist stream) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया आज, 11 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म एक्सपेट नहीं किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना 

    वैकेंसी डिटेल्स

    जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर- 350

    स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर- 150

    ये हैं अहम तिथियां

    बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 11 फरवरी, 2023

    बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 25 फरवरी, 2023

    बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की ओर से निकाले गए इन पदों पर भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन अलग-अलग है। इसके अलावा, उम्मीदवारों की आयु सीमा भी अलग-अलग मांगी गई है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ लें और फिर उसके अनुरुप अप्लाई करें। आवेदन पत्र में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट हो जाएगा। 

    ये होगी फीस

    इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 850 रुपये है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए सूचना शुल्क 175 रुपये देना होगा। वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।