Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BoI Recruitment: बैंक ऑफ इंडिया ने लखनऊ और बाराबंकी में सपोर्ट स्टाफ पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 15 Nov 2021 07:53 AM (IST)

    BoI Recruitment 2021 बैंक ऑफ इंडिया ने लखनऊ और बाराबंकी में रूरल सेल्फ-इम्पलॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (RSETI) में सपोर्ट स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ऑफिस असिस्टेंट व अटेंडेंट वाचमैन कम गार्डनर फैकल्टी और फाइनेंशियल लिट्रेसी काउंसलर (FLC) के पदों पर भर्ती की जानी है।

    Hero Image
    उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फॉर्म 15 नवंबर 2021 की शाम 5 बजे इस इस पते पर जमा कराना होगा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BoI Recruitment 2021: बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। बैंक ऑफ इंडिया के लखनऊ जोन ने लखनऊ और बाराबंकी में रूरल सेल्फ-इम्पलॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (RSETI) में सपोर्ट स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा 21 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, दोनो ही शहरों में स्थित RSETI में ऑफिस असिस्टेंट व अटेंडेंट, वाचमैन कम गार्डनर और अन्य सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ बाराबंकी में फाइनेंशियल लिट्रेसी काउंसलर (FLC) के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। इन सभी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की संविदा नियुक्ति की अवधि को बैंक की आवश्यता और नियमों के अनुसार आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - IAF Recruitment: भारतीय वायु सेना में सरकारी नौकरी, ग्रुप सी पदों के लिए 10वीं, 12वीं और स्नातक पास करें आवेदन

    बैंक ऑफ इंडिया सपोर्ट स्टाफ भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

    आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, bankofindia.co.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करने हुए आज, 15 नवंबर 2021 की शाम 5 बजे इस इस पते पर जमां कराना होगा – जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ जोनल ऑफिस, स्टार हाउस, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ-226010।

    बैंक ऑफ इंडिया सपोर्ट स्टाफ भर्ती और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक

    बैंक ऑफ इंडिया भर्ती: पदों के अनुसार योग्यता

    • फैकल्टी – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक। वोकेशनल कोर्स में डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों के वरीयता। साथ ही, एमएस ऑफिस और इंटरनेट से सम्बन्धित कार्यों में दक्ष होना चाहिए। आयु सीमा 1 अक्टूबर 2021 को 25 वर्ष से 63 वर्ष।
    • ऑफिस असिस्टेंट – स्नातक डिग्री और कंप्यूटर का ज्ञान। बेसिक एकाउंटिंग की नॉलेज वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। एमएस ऑफिस, टैली और इंटरनेट के संचालन में दक्ष होना चाहिए। आयु सीमा 1 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से 43 वर्ष।
    • अटेंडेंट – कम से कम 10वीं पास। स्थानीय भाषा में पढ़ने और लिखने में योग्य को वरीयता दी जाएगी। आयु सीमा 1 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से 63 वर्ष।
    • वाचमैन कम गार्डनर– कम से कम 8वीं पास। एग्रीकल्चर या गार्डेनिंग या हॉर्टिकल्चर में अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा 1 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से 63 वर्ष।