BOB SO Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, आज है अंतिम तिथि
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी सूचना के अनुसार एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर मैनेजर सेल्स मैनेजर सेल्स क्रेडिट सीनियर मैनेजर क्रेडिए एनालिस्ट सीनियर मैनेजर एमएसएमई रिलेशनशिप ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट मैनेजर सिक्योरिटी एनालिस्ट सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी एनालिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी बैंक ऑफ बड़ौदा की पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आज 17 जनवरी, 2025 को आखिरी तारीख है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर लें। आज के बाद, उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी। आवेदन फॉर्म भरने के लिए 17 जनवरी, 2025 तक का समय दिया गया था, जो कि आज समाप्त हो रहा है। वहीं, बैंक की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि, आवेदन की पंजीकरण की प्रक्रिया तभी पूरी होती है, जब अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से बैंक में शुल्क का भुगतान कर दिया गया हो।
Bank Of Baroda Specialist Officer Recruitment 2025: कुल 1,267 पदों पर होंगी नियुक्तियां
नोटिस में आगे यह भी कहा गया है कि, आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि, वे पात्रता की तिथि के अनुसार पद के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। बता दें कि, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,267 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
Bank Of Baroda Specialist Officer Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, Bankofbaroda.in पर जाना होगा। यहां,होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। अब, आपको एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। अब, करेंट ओपनिंग टैब पर क्लिक करें। इसके बाद "विभिन्न विभागों में नियमित आधार पर प्रोफेशनल्स की भर्ती" शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपना पंजीकरण करें और भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
Bank Of Baroda Specialist Officer Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए यह देनी होगी फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये देना होगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।