Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BOB Recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें सब डिटेल्स

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 10:20 AM (IST)

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें किरजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अंतिम तिथि या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से सबमिट कर दें। बिना फीस जमा किए कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वैकेंसी से जुड़ी अपडेट के लिए बैंक की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

    Hero Image
    BOB Recruitment 2024: इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2025 है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर और सीनियर मैनेजर क्रेडिट एनालिस्ट समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 28 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 1267 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके तहत, एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर, मैनेजेर- सेल्स, डेवलपेर इंजीनियर, एआई स्पेशलिस्ट, सीनियर मैनेजर क्रेडिट एनालिस्ट, ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट, मैनेजर सिक्योरिटी एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर सिविल इंजीनियर, टेक्निकल मैनेजर इंजीनियर, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    BOB recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस

    बीओबी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह फीस 600 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये है। सभी श्रेणियों पर अतिरिक्त 18% जीएसटी लागू है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

    BOB recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.in पर जाना होगा। अब “करियर” टैब पर क्लिक करें और विभिन्न विभागों में नियमित आधार पर भर्ती के तहत लिंक पर आवेदन करें। अब भर्ती 2025 के लिए लिंक का चयन करें। अगर आप एक नए यूजर हैं तो नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी बेसिक जानकारी प्रदान करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। अब अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और अपनी डिटेल्स, जैसे एजुकेशन क्वालिफिकेशन और व्यावसायिक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। अधिसूचना में उल्लिखित विनिर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें। अपनी कैटेगिरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सफल सबमिशन के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और सहेजकर रख लें।

    यह भी पढ़ें: RPSC Teacher Recruitment: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भरे जाएंगे 2 हजार से अधिक पद