BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए एप्लीकेशन डेट बढ़ी, अब 3 अगस्त तक फॉर्म भरने का मौका
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए एप्लीकेशन डेट 3 अगस्त 2025 तक एक्सटेंड कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये कुल 2500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 3 अगस्त 2025 तक एक्सटेंड कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार किसी कारणवश तय तिथि में फॉर्म भरने से चूक गए थे और भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे बढ़ाई गई निर्धारित तिथि में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर भरा जा सकता है। फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें। प्रिंटआउट लेने की लास्ट डेट 18 अगस्त है।
स्नातक उत्तीर्ण युवा आवेदन के लिए पात्र
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक/ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास बैंक में कार्य करने का एक साल का अनुभव होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल ibpsonline.ibps.in/boblbojun25/ पर विजिट करो।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य शैक्षिक डिटेल और डॉक्युमेंट जमा करें।
- इसके बाद फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
- कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अब अंत में उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम वर्ग को आवेदन फीस के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए पहले ऑनलाइन टेस्ट/ साइकोमेट्रिक टेस्ट में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको इंटरव्यू/ ग्रुप डिस्कसन में शामिल होना होगा। इस भर्ती के जरिये देशभर में कुल 2500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।