Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Bharti: बिहार में एसआई के पदों पर भर्ती आज से शुरू, पुरुष और महिलाएं करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 10:17 AM (IST)

    BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2023 एसआई के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा की जांच करने के लिए आधिकारिक नाेटिफिकेशन की जांच करनी होगी। बीपीएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1275 पदों पर नियुक्तियां करेगा। आज से करें इस भर्ती के लिए आवेदन।

    Hero Image
    Bihar Police SI Recruitment 2023: बिहार में एसआई के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। Bihar Police Bharti 2023: बिहार पुलिस में एसआई के पदों पर भर्ती की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के पास शानदार मौका है। बिहार सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Bihar Police Subordinate Services Commission, BPSSC) की ओर से बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों की भर्ती निकाली गई है। आज यानी कि 05 अक्टूबर, 2023 से इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    एसआई के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा की जांच करने के लिए आधिकारिक नाेटिफिकेशन की जांच करनी होगी।  

    वैकेंसी डिटेल्स

    बीपीएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1275 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमे अनारक्षित वर्ग के 441 पदों, एससी वर्ग के 275 और एसटी वर्ग के लिए 16 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, ईबीसी वर्ग के लिए 238 और ओबीसी वर्ग के 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए 82 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 111 और ट्रांसजेंडर्स के पांच पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। BPSSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1275 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर कैटेगिरी के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

    बता दें कि बिहार में इस वक्त बंपर भर्तियां चल रही हैं। एसआई के पहले 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर टीचर्स की भर्ती निकाली गई। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरवाकर परीक्षा आयोजित की गई। वहीं, अब जल्द ही नतीजे होने के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें: Bihar Police Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, इन तारीखों के एग्जाम भी अगले आदेश तक टले