Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Lab Technician Vacancy 2025: लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन एक सितंबर से शुरू, इतना मिलेगा वेतन

    राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की ओर से सीनियर लैब टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन 01 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1075 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar Lab Technician Vacancy 2025: आवेदन इस दिन से शुरू।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की ओर से सीनियर लैब टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक सीनियर लैब टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन के कुल 1075 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 01 सितंबर, 2025 से शुरू हो जाएगी। जो उम्मीदवार बतौर लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक योग्यता

    • सीनियर लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी/जनरल माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को टीबी लेबोरेटरी टेस्ट में दो साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए। या फिर उम्मीदवारों के पास डीएमएलटी में बीएससी माइक्रोलॉजी, बीएससी बायोकेमेस्ट्री, बीएससी लाइफ साइंस में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों को टीबी लेबोरेटरी टेस्ट में तीन साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए।
    • लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान विषय से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण की हो। या फिर उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएमएलटी या डीएमएलटी किया हो।

    कितना मिलेगा वेतन

    सीनियर लैब टेक्नीशियन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 24,000 रुपये और लैब टेक्नीशियन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 अगस्त, 2025 के आधार पर 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, सामान्य व ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, ओबीसी और सामान्य वर्ग की महिलाओं की अधिकतम आयु 40 वर्ष व एससी एवं एसटी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

    आवेदन शुल्क

    सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, बिहार राज्य के स्थायी निवासी (एससी एवं एसटी) के लिए 125 रुपये, आरक्षित और अनारक्षित महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये निर्धारित किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Railway Apprentice Bharti 2025: दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिसशिप का मौका, इतना मिलेगा स्टाइपेंड