Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar BSSC Recruitment 2025: ऑफिस अटेंडेंट के 3 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई

    बीएसएससी की ओर से ऑफिस अटेंडेंट के 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। यहां देखें पूरी जानकारी।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:40 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar BSSC Recruitment 2025: दसवीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से विभिन्न विभागों व कार्यालय में रिक्तियों के लिए ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवार बिहार में विभिन्न विभागों या कार्यालय में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, वे तुरंत बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 26 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, बीपीएससी की ओर से ऑफिस अटेंडेंट के कुल 3727 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता मानंदड

    • ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं व इसके समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण की हो।
    • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 अगस्त, 2025 के अनुसार 18 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, ओबीसी व सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी विषय से 400 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

    परीक्षा शुल्क

    सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपये, बिहार राज्य के एससी एवं एसटी, दिव्यांग और सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये निर्धारित किया गया है।

    कैसे करें अप्लाई

    • ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
    • अब व्यक्तिगत जानकारी व शैक्षणिक जानकारी को दर्ज करें।
    • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
    • अंत में फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
    • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: RPSC Recruitment 2025: एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 4 सितंबर से शुरू