Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2023: बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, पढ़ें विवरण

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 11:52 AM (IST)

    Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2023 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने के सुनहरा मौका है। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 27 सितंबर से 11 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।

    Hero Image
    Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2023 के लिए 27 सितंबर से शुरू होगी प्रॉसेस।

    Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोगी (BSSC) की ओर से 2nd इंटर लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (2nd Inter Level CCE) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 27 सितंबर 2023 से 11 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर फॉर्म बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar BSSC Inter Level: कौन कर सकेगा आवेदन

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन की अंतिम तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग (महिला), पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष और एससी/ एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गयी है।

    कैसे कर सकेंगे आवेदन

    इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 से शुरू होकर 11 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क 9 नवंबर 2023 तक जमा किया जा सकेगा।

    जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 540 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये तय किया गया है। शुल्क केवल ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है।

    सिलेक्शन प्रॉसेस

    इस भर्ती में चयन के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। प्रीलिम एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम एवं स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को 11098 रिक्त पदों पर मेरिट के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- UPPSC APS Application 2023: आज से करें उत्तर प्रदेश अतिरिक्त निजी सचिव परीक्षा के लिए आवेदन, 328 पदों पर भर्ती

    comedy show banner
    comedy show banner