BHU Recruitment 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
BHU Recruitment 2023 काशी हिंदू विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली गयी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा इंटरव्यू एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। इस भर्ती के जरिये कुल 307 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

BHU Recruitment 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस जारी है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य एवं पात्र हैं वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। आवेदन पत्र बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.bhu.ac.in पर उपलब्ध हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 307 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
BHU Recruitment: भर्ती विवरण
बनारस विश्वविद्यालय की ओर से यह भर्ती प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली गयी है। भर्ती कुल 307 फैकल्टी पदों पर होनी है जिसमें से प्रोफेसर के लिए 85 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 133 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 89 पद आरक्षित हैं।
BHU Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया
बीएचयू भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, बिना आवेदन शुल्क के भरे गए फॉर्म भर्ती के लिए कंसीडर नहीं किये जाएंगे। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 रुपये तय है। एससी, एसटी, महिला एवं ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा।
बीएचयू फैकल्टी भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें।
BHU Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।