Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU Recruitment 2023: बीएचयू में 307 फैकल्टी पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, यहां से करें आवेदन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 01:24 PM (IST)

    BHU Recruitment 2023 Application Form 2023 काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती कुल 307 रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही जिसमें भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे बिना अंतिम तिथि का वेट करते हुए तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    Hero Image
    BHU Recruitment 2023: बीएचयू में 307 फैकल्टी पदों 31 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई।

    BHU Recruitment 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में विभिन्न फैकल्टी में भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। इसलिए जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ऑनलाइन माध्यम से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता अवश्य चेक कर लें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 307 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU Recruitment 2023 Application Form: इन स्टेप्स से करें आवेदन

    • बीएचयू भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर टीचिंग पोजीशन के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक नोटिफिकेशन पढ़कर नीचे दिए गए CLICK HERE TO APPLY लिंक पर क्लिक करें।
    • New user? Register Now! पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अब लॉग इन करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर कर सुरक्षित रख लें।

    बीएचयू भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें।

    आवेदन शुल्क

    आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना आवेदन शुल्क के भरे गए आवेदन अपूर्ण माने जाएंगे। सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। एससी, एसटी, महिला एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गयी है।

    BHU Recruitment 2023: कैसे होगा चयन

    बीएचयू भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

    comedy show banner
    comedy show banner