Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHEL Recruitment: इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 1 फरवरी से करें आवेदन, पढ़ें लास्ट डेट सहित अन्य डिटेल

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 03:27 PM (IST)

    इंजीनियर और सुपरवाइजर ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को खास बात का ध्यान रखना होगा कि वे पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा सहित वैकेंसी से जुड़ी सभी शर्तों और पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। ऐसा नहीं करने वाले कैंडिडडेट्स के एप्लीकेशन फॉर्म भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की ओर से स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    Hero Image
    BHEL Recruitment 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंजीनियरिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए काम की अपडेट है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की ओर से इंजीनियर और सुपरवाइजर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने में 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.bhel.com/recruitment पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHEL की ओर से ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी के 400 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इनमें, 150 पद इंजीनियर और 250 पद सुपरवाइजर की पोस्ट शामिल हैं। यह पोस्ट अलग-अलग विभागों में की जाएगी, जिनमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और केमिकल सहित अन्य शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए, अभ्यर्थी इस बात का ध्यान खासतौर पर रखें। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच मांगी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट एज लिमिट में दी जाएगी।  एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। 

    BHEL Recruitment 2025:  भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी भर्ती वैकेंसी डिटेल्स

    इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में फुल टाइम बैचलर डिग्री या फिर पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। वहीं सुपरवाइजर ट्रेनी पद के लिए अभ्यर्थियों के पास फुल टाइम डिप्लोमा डिग्री होनरा चाहिए।

    BHEL Recruitment 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी भर्ती के लिए ऐसे होगा सेलेक्शन

    भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सीबीटी मोड में एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद, दस्तावेज़ सत्यापन और एक मेडिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। सेलेक्शन प्रोसेस से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

    BHEL Recruitment 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी भर्ती के लिए ये देनी होगी फीस

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (UR), ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 795 रुपए देना होगा। वहीं, पीडब्लूडी एवं पूर्व सैनिक और SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थियों को 295 रुपए देना होगा।