BHEL Jhansi Recruitment 2021: भेल झांसी में अप्रेंटिस का मौका, 150 रिक्तियों के लिए आवेदन ऐसे करें आवेदन
BHEL Jhansi Recruitment 2021 भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा 29 दिसंबर 2020 को जारी विज्ञापन (सं. 02/2020) के अनुसार विभिन्न व्यवसायों में 120 ट्रेड अप्रेंटिस और 30 टेक्निशियन अप्रेंटिस की रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BHEL Jhansi Recruitment 2021: भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल या भेल) ने झांसी प्लांट में ट्रेड और टेक्निशियन अप्रेंटिस की रिक्तियां घोषित की है। कंपनी द्वारा 29 दिसंबर 2020 को जारी विज्ञापन (सं. 02/2020) के अनुसार विभिन्न व्यवसायों में 120 ट्रेड अप्रेंटिस और 30 टेक्निशियन अप्रेंटिस की रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भेल की ऑफिशियल वेबसाइट, jhs.bhel.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है।
भेल 120 ट्रेड अप्रेंटिस 2021 विज्ञापन यहां देखें
भेल 30 टेक्निशियन अप्रेंटिस 2021 विज्ञापन यहां देखें
कैसे करें आवेदन?
भेल अप्रेंटिस 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों सबसे पहले अप्रेंटिसशिप इंडिया की वेबसाइट, apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करके उम्मीदवार भेल झांसी अप्रेंटिस के लिए आवेदन कर पाएंगे। साथ ही, रजिस्ट्रेशन नंबर को भरते हुए इसके बाद उम्मीदवारों को भेल झांसी की वेबसाइट पर भी आवेदन करना होगा। इस आवेदन के बाद सबमिट किये गये अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी को 23 जनवरी 2021 तक इस पते पर जमा कराना होगा – उप. प्रबंधक (मा.सं.), भर्ती अनुभाग, मानव संसाधन विभाग, प्रशासनिक भवन, बी.एच.ई.एल., झांसी (उत्तर प्रदेश) - 284120।
रिक्तियां के विवरण – ट्रेड अप्रेंटिस
- फिटर - 44
- टर्नर - 5
- इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक) - 5
- इलेक्ट्रीशियन - 38
- वेल्डर - 12
- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) - 5
- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA / PASAA) - 4
- प्लम्बर - 1
- बढ़ई -1
रिक्तियां के विवरण – टेक्निशियन अप्रेंटिस
- विद्युत - 6
- मैकेनिकल - 9
- इलेक्ट्रॉनिक्स - 6
- साधन और नियंत्रण - 2
- दीवानी - 2
- कंप्यूटर अनुप्रयोग - 4
- आधुनिक कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय / अभ्यास - 1
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।