Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BHC Clerk Recruitment 2025: बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क के 129 पदों पर निकाली वैकेंसी, 5 फरवरी तक करें अप्लाई

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 11:43 AM (IST)

    बॉम्बे हाईकोर्ट क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 38 साल होनी चाहिए। वहीं एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एज लिमिट 18 से 48 साल के बीच रखी गई हैं। वहीं उच्च न्यायालय/सरकारी कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है।

    Hero Image
    BHC Clerk Recruitment 2025: बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बॉम्बे हाई कोर्ट (BHC) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिककेशन जारी किया है। जारी सूचना के मुताबिक, कुल 129 क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी कि 23 जनवरी,2025 से शुरू हो रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे से वैकेंसी से जुड़ी सब डिटेल्स, जैसे- फीस, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी चेक करके अप्लाई कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Clerk Recruitment 2025 Application Fee: बॉम्बे हाई कोर्ट क्लर्क भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को भी 100 रुपये ही फीस देनी होगी।

    BHC Clerk Recruitment 2025: बॉम्बे हाईकोर्ट क्लर्क भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    बॉम्बे हाईकोर्ट क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bhc.gov.in पर जानाा होगा। अब, होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक विवरणों का उपयोग करके पंजीकरण करें। अपने पंजीकरण क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। यहां, आवश्यक दस्तावेज़ निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    BHC Clerk Recruitment 2025: बॉम्बे हाईकोर्ट क्लर्क भर्ती के लिए ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन 

    बॉम्बे हाईकोर्ट क्लर्क भर्ती की चयन प्रक्रिया में तीन फेज शामिल होंगे- लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और वॉयवा है। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट (BHC) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, टाइपिंग टेस्ट और वॉयवा का शेड्यूल लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बाद में जारी किया जाएगा। यह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट केवल कंप्यूटर पर लिया जाएगा इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए।