Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइफ स्किल: पहले से लक्ष्‍य निर्धारण के फायदे, करियर और जीवन शैली के लक्ष्य

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 06:54 PM (IST)

    बुद्धिजीवी व सफल लोग दूर दृष्टि के साथ अपने जीवन व्यापार व्यावसायिक संबंधों और यहां तक कि निजी लक्ष्यों को भी पहले से ही निर्धारित करके रखते हैं। यदि आप भी जीवन में सफल बनना चाहते हैं तो सही विजन और सही एक्शन के साथ नीचे बताए कुछ उपाय

    Hero Image
    सफल जीवन की राह पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

    गोविंद भादू। जीवन में लक्ष्‍य का निर्धारण कैसे करें और फिर उसे कैसे हासिल करें। हर किसी के यह महत्वपूर्ण प्रश्न है। खासकर, अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं, तो यह आपके लिए और भी मायने रखता है, क्‍योंकि अपने जीवन को डिजाइन करने का एक तरीका है लक्ष्य निर्धारित करना। अगर आप कालेज में पढ़ रहे हैं तो यकीनन आपने कोई लक्ष्य पहले से ही निर्धारित किया होगा और उसी के अनुसार विषय और स्ट्रीम का चयन किया होगा। लेकिन यदि ऐसा नहीं है, तो यह आपके लिए सचेत हो जाने का समय है। क्योंकि एकेडमिक गोल से कहीं अधिक विस्तृत लक्ष्यों से जीवन की दिशा तय होती है। यही कारण है 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्‍तृत लक्ष्य करें निर्धारित

    लक्ष्य निर्धारित करने का उद्देश्य कठिन निर्णय को आसान बनाने के लिए राह तैयार करना और अपने समय का बुद्धिमानी से उपयोग करना होता है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि जीवन आपकी योजना के अनुसार ही चलेगा। इसलिए अगर इस दौरान अप्रत्याशित चुनौतियां और अवसर सामने आते हैं, तो उसे भी स्‍वीकारते हुए आगे बढ़ते रहें। साथ में कोई प्लान बी तैयार करके चलें। ऐसा करने से आप कभी असफल नहीं हो सकते।

    व्यक्तिगत लक्ष्य भी बनाएं

    अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को तय करने के लिए जरूरी है कि आप अपने जुनून को पहचानें। अगर अब तक इसकी पहचान नहीं कर पाएं हैं, तो जीवन में अपने जुनून के बारे में सोचना चाहिए। आप खुद को कहां और किस स्तर पर देखना चाहते हैं? क्या चीज है जो आपको रोमांच से भर देती है? यदि आपको कोई शौक है जो आपके लिए सार्थक है, तो प्रासंगिक लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, कराटे का अभ्यास करने वाला कोई व्यक्ति ब्लैक बेल्ट के स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य रख सकता है। एक व्यक्ति जो नृत्य करना पसंद करता है, वह साल्सा, भरतनाट्यम या किसी खास उपलब्धि को हासिल करने का लक्ष्य रख सकता है। कोई दूसरी भाषा/स्किल सीखना भी एक व्यक्तिगत लक्ष्य हो सकता है जो करियर के लिहाज से फायदेमंद होता है। कुल मिलाकर, आप इस लक्ष्य को मापने का चुनाव कैसे करते हैं, यह आप पर निर्भर करता है। पसंद और लक्ष्य आपके हैं, इसलिए शर्तें भी आप स्वयं ही निर्धारित करें।

    शैक्षिक लक्ष्य का चुनाव

    जीवन नियमित रूप से सीखते रहने की एक प्रक्रिया है, लेकिन देखा जाता है कि जैसे ही आप स्नातक होते हैं, शैक्षिक लक्ष्य से आपका फोकस हटने लगता है। यह सही नहीं है। हमेशा अपनी जिज्ञासा को आगे बढ़ाने के अवसरों की तलाश करें। क्यों न आप उन विषयों की सूची लिखें जिनमें आपकी रुचि हो और हर वर्ष हर विषय के बारे में एक पुस्तक पढ़ने का संकल्प लें? इसी तरह आजकल ऐसे बहुत से आनलाइन पाठ्यक्रम हैं जिन्‍हें आप अपने खाली समय में सीख सकते हैं और जाब मार्केट के लिए खुद को उपयोगी बना सकते हैं।

    करियर और जीवन शैली के लक्ष्य

    क्या आपके मन में कोई ‘ड्रीम जाब’ है, क्या आपने किसी ऐसे संस्‍थान/कंपनी के बारे में सोचा है जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं? ये कुछ ऐसे प्रश्न हैं, जो आपको आपके लक्ष्य के और करीब ले जाते हैं। दरअसल, सबकी अलग-अलग प्राथमिकताएं होती हैं। कुछ लोग भौतिक उपलब्धियों से प्रेरित होते हैं, तो कुछ अपने समय और अपनी स्वतंत्रता को सबसे अधिक महत्व देते हैं। आपके लिए सफलता के क्‍या मायने हैं, आप किस रूप में इसे देखना चाहते हैं, इस पर चिंतन आपको ही करना है। खासकर जब आप कालेज में हैं, यदि तभी से आप इन लक्ष्यों पर काम करना शुरू कर देंगे तो यकीन मानिए आपको एक सफल जीवन की राह पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

    गोविंद भादू

    इंस्पिरेशनल स्पीकर एवं सफल एंटरप्रेन्योर

    comedy show banner
    comedy show banner