BEML Recruitment 2023: बीईएमएल में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, कल से भर सकेंगे ऑनलाइन फॉर्म
BEML Recruitment 2023 Notification बीईएमएल भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 28 सितंबर से 18 अक्टूबर 2023 सायं 6 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये 119 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

BEML Recruitment 2023: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) की ओर से ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले डिप्लोमा ट्रेनी, आईटीआई ट्रेनी एवं स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना जारी करने के साथ ही बीईएमएल की ओर से ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथियों को भी घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। भर्ती के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर 2023 से शुरू होकर 18 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी।
BEML Recruitment 2023 Application Form: कहां से कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया बीईएमएल की ऑफिशियल वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यू वर्ग से आने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
BEML Recruitment 2023 Notification: भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 119 पदों को भरा जाना है। इसमें से डिप्लोमा ट्रेनी मैकेनिकल के लिए 52 पद, डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के लिए 27 पद, डिप्लोमा ट्रेनी सिविल के लिए 7 पद, आईटीआई ट्रेनी टर्नर के लिए 16 पद, आईटीआई ट्रेनी मशीनिस्ट के लिए 16 पद एवं स्टाफ नर्स के लिए 1 पद आरक्षित है।
BEML Recruitment 2023 Notification PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

क्या है योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने बीएससी नर्सिंग या एसएसएलसी के साथ नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में डिप्लोमा प्राप्त किया हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।