Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BEML Recruitment 2023: बीईएमएल ग्रुप सी भर्ती के लिए आज तक करें आवेदन, 119 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 02:56 PM (IST)

    BEML Recruitment 2023 बीईएमएल लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुल 119 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें डिप्लोमा ट्रेनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    BEML Recruitment 2023: बीईएमएल ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। BEML Recruitment 2023: बीईएमएल लिमिटेड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। BEML की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आज, 18 अक्टूबर, 2023 को इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है, वे ऑफिशियिल वेबसाइट https://www.bemlindia.in पर जाकर फटाफट ऐसा कर दें। इसके बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BEML Recruitment 2023: कुल 119 पदों पर होंगी नियुक्तियां 

    बीईएमएल लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत, कुल 119 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें, डिप्लोमा ट्रेनी मैकेनिकल के 52 और इलेक्ट्रिकल के 27 पद शामिल हैं। इसके अलावा, डिप्लोमा ट्रेनी सिविल के 07 और आईटीआई ट्रेनी टर्नर के 16 पदों को भर जाएगा। इसके साथ ही एक पद स्टाफ नर्स के लिए भी है। इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।

    BEML Recruitment 2023: बीईएमएल लिमिटेड ग्रुप सी भर्ती के लिएदेनी होगी फीस

    इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को फीस के भुगतान से छूट दी गई है। इस वैकेंसी के लिए भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकेंगे।

    BEML Recruitment 2023: बीईएमएल ग्रुप सी भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले बीईएमएल की आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाना होगा। इसके बाद, 'करेंट ओपनिंग' सेक्शन से,Recruitment of Group ‘C’ Positions across BEML Limited चुनें। अब ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करें। आवेदन पत्र पूरा करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, बीईएमएल आवेदन पत्र 2023 जमा करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।

    यह भी पढ़ें: SOL, DU Recruitment 2023: ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी का बढ़िया मौका, डीयूएसओएल में निकली है भर्ती, चेक करें अपडेट