BEL Recruitment 2025: बीईएल में प्रोबेशनरी इंजीनियर पदों पर परमानेंट सरकारी नौकरी पाने का मौका, 31 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में परमानेंट बेसिस पर प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे इंजीनियरिंग डिग्री वालों के लिए खुशखबरी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में परमानेंट बेसिस पर प्रोबेशनरी इंजीनियर (Electronics and Mechanical) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तुरंत ही बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए लिंक से सीधे फॉर्म भर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
प्रोबेशनरी इंजीनियर पदों पर आवेदन के लिए बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग (Electronics and Communication/ Mechanical) में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर जॉब नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- अब आपको भर्ती से संबंधित Click here to apply लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरें और फॉर्म को पूरा कर लें।
- इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को आवेदन शुल्क 1180 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ ईएसएम वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
SSC MTS Result 2024: PDF फॉर्मेट में घोषित होगा रिजल्ट
एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को बता दें कि इसका रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। पीडीएफ में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज होंगे।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 350 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से Probationary Engineer / E-II – Electronics के लिए 200 पद और Probationary Engineer / E-II – Mechanical के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।