Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BEL Recruitment 2025: बीईएल में अप्रेंटिसशिप पदों पर बिना परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, इन डेट्स में होगा इंटरव्यू

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 01:55 PM (IST)

    BEL में ग्रेजुएट डिप्लोमा बीकॉम आईटीआई अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू में शामि ...और पढ़ें

    Hero Image
    BEL Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस एवं बीकॉम अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सकरारी नौकरी की तलाश में हैं वे निर्धारित तिथि एवं जगह पर इंटरव्यू प्रक्रिया में सीधे शामिल हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद के अनुसार वॉक इन इंटरव्यू शेड्यूल

    बीईएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 20, 21 एवं 22 जनवरी 2025 को करवाया जायेगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को 9:30 तक हर हाल में केंद्र पर उपस्थित होना होगा। डिग्री/ डिप्लोमा/ आईटीआई के आधार पर इंटरव्यू शेड्यूल निम्नलिखित है-

    • बीई/ बीटेक (ECE/ EEE/ CSE): 20 जनवरी 2025
    • बीई/ बीटेक (MECH/ CIVIL): 21 जनवरी 2025
    • डिप्लोमा (ECE,MECH,EEE,CSE & CIVIL), बीकॉम एवं आईटीआई अप्रेंटिसशिप (FITTER, ELECTRONIC MECHANIC & ELECTRICIAN): 22 जनवरी 2025

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से अप्रेंटिसशिप के कुल 83 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 63 पद, टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिसशिप के लिए 10 पद और बीकॉम अप्रेंटिस के लिए 10 पद आरक्षित हैं।

    कैसे ले सकते हैं भर्ती में भाग

    इस भर्ती के वॉक इन प्रॉसेस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के वेब पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद वे उस फॉर्म के साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके निर्धारित पते पर उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके।

    BEL Apprenticeship 2025: नोटिफिकेशन एवं ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    पदानुसार स्टाइपेंड

    कैटेगरी 1 ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 17500 रुपये प्रतिमाह, कैटेगरी 2 टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिसशिप एवं कैटेगरी 3 बीकॉम अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12500 रुपये स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा आईटीआई अप्रेंटिसशिप पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 8050 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट एवं सुपरिटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां दिए लिंक से करें अप्लाई