Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BEL Recruitment 2023: प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, मुंबई और बेंगलुरु में मिलेगा जॉब का मौका

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 01:53 PM (IST)

    BEL Recruitment 2023 उम्मीदवार एक बात न भूलें कि अप्लाई करते वक्त कोई गड़बड़ी न हो क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में जरा सी भी चूक सामने आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।

    Hero Image
    BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। Image-pexels.com

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर -I के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। कैंडिडेट्स 18 नवंबर, 2023 तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे https://bel-india.in पर नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद फौरन आवेदन कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    BEL की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को मुंबई, Vizag और बेंगलुरु में नियुक्त किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स की आयु 1- 11- 2023 तक 32 साल होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भर्ती में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवार एक बात न भूलें कि अप्लाई करते वक्त कोई गड़बड़ी न हो, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में जरा सी भी चूक सामने आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

    BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन को ऐसे करें डाउनलोड

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट /bel-india.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर दिख रहे करियर ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहां रिक्रूटमेंट एड टैब पर प्रेस करें। अब आपके सामने Recruitment of Project Engineer-I for NS(S&CS) पर क्लिक करें। अब आपके सामने नोटिफिकेशन खुलकर आ जाएगा। इसके बाद उसे चेक करें। अब सूचना को अच्छी तरह पढ़ने के बाद उसमे दिए गए निर्देशानुसार भर्ती के लिए आवेदन करें। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। 

    यह भी पढ़ें:  India Exim Bank Recruitment: आज ही करें इंडिया एक्ज़िम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन, ये लगेगी फीस

    यह भी पढ़ें: Government Jobs 2023: दिवाली की खुशियां होंगी डबल, यहां हैं सरकारी नौकरी के मौके, फौरन करें आवेदन

    comedy show banner
    comedy show banner