Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, 24 जून तक करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 03:13 PM (IST)

    BEL Recruitment 2023 जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार 191 रिक्तियां ट्रेनी इंजीनियर -I के पद के लिए हैं और 14 पद प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के पद के लिए हैं। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है।

    एजुकेशन डेस्क। BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। बीईएल ने ट्रेनी इंजीनियर-I/ प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 205 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना ऑफिशियल वेबसाइट www.bel-india.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार,191 रिक्तियां ट्रेनी इंजीनियर -I के पद के लिए हैं और 14 पद प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के पद के लिए हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक  नोटिफिकेशन की जांच अच्छी तरह कर लें। इसमे दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ठीक ढंग से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि अगर अप्लाई करते वक्त कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फाॅर्म   

    BEL Recruitment 2023: ये होनी चाहिए आयु

    ट्रेनी इंजीनियर- I पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 जुलाई, 2023 को 28 वर्ष और और प्रोजेक्ट इंजीनियर- I के 32 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसर छूट दी जाएगी। 

    BEL Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस

    प्रोजेक्ट इंजीनियर- I और ट्रेनी इंजीनियर- I के पद के लिए आवेदन शुल्क क्रमशः 472 और 177 रुपये है। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    BEL Recruitment 2023:: बीईएल ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए ऐसे करें आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर करियर पर क्लिक करें। अब यहां Trainee Engineer-I/ Project Engineer-I आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी पसंद के पद पर क्लिक करें और फॉर्म भरें। इसके बाद, विवरण जांचें और शुल्क का भुगतान करें और जमा करें। अब भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें।