Move to Jagran APP

BECIL Recruitment 2024: रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि अगर वे एक या अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से पंजीकरण फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके साथ ही पंजीकरण शुल्क आवेदन किए गए पदों की संख्या के अनुसार लागू होगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को BECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Wed, 02 Oct 2024 12:33 PM (IST)
Hero Image
BECIL Recruitment 2024: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। जॉब की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और यह आगामी 07 अक्टूबर, 2024 को समाप्त हो जाएगी। इसलिए, इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.becil.com/ पर जाकर डिटेल प्राप्त करके अप्लाई करना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना 

BECIL Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स 

बीईसीआईएल की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक, कुल 8 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके मुताबिक, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन के 05, न्यूक्लयर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट 01 और ड्राइवर के 02 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ये वैकेंसी अनुबंध के आधार पर की जाएगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि अगर वे एक या अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से पंजीकरण फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके साथ ही पंजीकरण शुल्क आवेदन किए गए पदों की संख्या के अनुसार लागू होगा।

BECIL Recruitment 2024: एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर उसके अनुसार ही अप्लाई करें, क्योंकि पात्रता नियमों में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।  

BECIL Recruitment 2024: ये देनी होगी सैलरी 

न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट- 29,425, रेडियोथैरेपी टेक्नीशियन- 29,425,  ड्राइवर- 22,516

यह भी पढ़ें: AIIMS Recruitment 2024: एम्स नागपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, देखें लास्ट डेट सहित फुल डिटेल

यह भी पढ़ें: NABARD Recruitment 2024: नाबार्ड में ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 10वीं पास अभ्यर्थी कर सकेंगे अप्लाई