BECIL Recruitment 2020: जनगणना 2021 के लिए नौकरियां, 10वीं पास और ग्रेजुएट से आवेदन आमंत्रित
BECIL Recruitment 2020 शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 25 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BECIL Recruitment 2020: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने जनगणना 2021 के लिए सर्वे और डाटा मैनेजमेंट, आदि कार्यों हेतु टेक्निकल असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के कुल 32 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।
बेसिल द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार टेक्निकल असिस्टेंट और एमटीएस पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है और चयनित उम्मीदवार बेसिल के पे-रोल पर कार्य करेंगे।
आवश्यक योग्यता मानदंड
टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए आवश्यक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट और कंप्यूटर नॉलेज निधारित की गयी है। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 25 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन
ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को बेसिल द्वारा निर्धारित वेन्यू पर इन्ट्रैक्शन और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के उपस्थित होना होगा। बेसिल ने इसके लिए 21 मार्च एवं 22 मार्च की तिथियां अस्थायी तौर पर निर्धारित की हैं। सफल उम्मीदवारों को 1 अप्रैल से जनगणना कार्यालय, गुमला, झारखण्ड में तैनात किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, beciljobs.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 20 मार्च 2020 तक रजिस्ट्रेशन और अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए उम्मीदवारों बेसिल रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पंजीकरण शुल्क जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों 250 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के प्रक्रिया के बारे में ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।