दसवीं, आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के पास भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का मौका, 11 नवंबर तक भर लें ऑनलाइन फॉर्म
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) में विभिन्न ट्रेड के अंतर्गत अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी 10th/ SSC के साथ संबंधित ट्रेड में ITI उत्तीर्ण हैं वे तय तिथियों के अंदर इस भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती के माध्यम से 117 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दसवीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की खोज में हैं उनके पास भारत डायनेमिक्स लिमिटेड यानी कि BDL में अप्रेंटिसशिप पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 नवंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में अभ्यर्थी इस डेट तक या उससे पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं, तय तिथि के बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
BDL Apprentice Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का 10th/ SSC के साथ संबंधित ट्रेड में ITI उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही 31 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में ओबीसी को 3 वर्ष, एससी/ एसटी को 5 वर्ष, जनरल पीडब्ल्यूडी वर्ग को 10, ओबीसी पीडब्ल्यूडी को 13 और एससी/ एसटी पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 15 वर्ष की छूट दी गई है।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। उसके बाद व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण, शैक्षिक योग्यता विवरण (शैक्षिणिक एवं तकनीकी दोनों), ट्रेड प्राथमिकता भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें। फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी उसका एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में निःशुल्क रूप से आवेदन किया जा सकता है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 117 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ट्रेड के अनुसार फिटर के 35 पदों, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 22 पदों, मशीनिस्ट (सी) के 08 पदों, मशीनिस्ट (जी) के 04 पदों, वेल्डर के 05 पदों, मैकेनिक (डीजल) के 02 पदों, इलेक्ट्रीशियन के 07 पदों, टर्नर के 08 पदों, कोपा के 20 पदों, प्लम्बर के 01 पद, बढ़ई के 01 पद,आर एवं एसी के 02 पदों और एलएसीपी के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।