Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र में एसओ पदों पर हो रही भर्ती, इस डेट तक आवेदन का मौका, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:44 AM (IST)

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 350 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 30 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

    Hero Image
    bank of maharashtra so vacancy की पूरी डिटेल करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल II, III, IV, V, VI एवं VII के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए योग्य है वे बिना देरी करते हुए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2025 तय की गई है। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार एक बार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकता है भर्ती में भाग

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ इंजीनियरिंग डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आदि प्राप्त होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। पात्रता की पदानुसार जांच के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

    स्केल वाइज लाखों में मिलेगा वेतन

    इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को स्केल वाइज लाखों में प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

    • स्केल II: Rs 64,820 to 93,960
    • स्केल III: Rs 85,920 to 1,05,280
    • स्केल IV: Rs 1,02,300 to 1,20,940
    • स्केल V: Rs 1,20,940 to 1,35,020
    • स्केल VI: Rs 1,40,500 to 1,56,500

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in bankofmaharashtra.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको करेंट ओपनिंग में जाना होगा।
    • इसके बाद आपको भर्ती से संबंधित Application Link पर क्लिक करना होगा।
    • अब Don't have an account? Register पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

    • Bank of Maharashtra Recruitment 2025 Application Form
    • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1180 रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन फीस केवल 118 रुपये तय की गई है। शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- MP Police Bharti 2025: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, किसी भी स्टेट के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई