Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank of Maharashtra Recruitment 2021: जनरल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन 6 अप्रैल तक, 150 पदों पर होनी है भर्ती

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sun, 04 Apr 2021 06:48 AM (IST)

    Bank of Maharashtra Recruitment 2021 बैंक में नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने जनरल ऑफिसर (General Officer) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इसके तहत कुल 150 पदों पर यह भर्तियां होनी हैं।

    Hero Image
    Bank of Maharashtra Recruitment 2021: बैंक में नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।

    Bank of Maharashtra Recruitment 2021: बैंक में नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने जनरल ऑफिसर (General Officer) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इसके तहत कुल 150 पदों पर यह भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है और आवेदन का आखिरी दिन 6 अप्रैल, 2021 को है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान कर सकते हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्तियां बैंक की आवश्यकता के अनुसार बतौर ब्रांच मैनेजर ऑफिसर के रूप में देश में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/bomrgosdec20/ पर जाकर आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank of Maharashtra Recruitment 2021:वैकेंसी डिटेल्स

    • कुल 150 पोस्ट
    • एससी - 22
    • एसटी - 11
    • ओबीसी - 40
    • ईडब्ल्यूएस -15
    • यूआर - 62

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    • ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 22 मार्च 2021
    • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 06 अप्रैल 2021

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    जनरल ऑफिसर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसदी अंकों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बोर्ड से सीए / आईसीडब्ल्यूए / सीएफए / एफआरएम प्रोफेशनल कोर्स किया हो। इसके अलावा किसी भी प्रोफेशनल बैंक में एक अधिकारी के रूप में क्रेडिट एरिया, ब्रांच हेड के 3 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 साल की आयु होनी चाहिए।

    Bank of Maharashtra Recruitment 2021:ऐसे होगा सेलेक्शन

    जनरल ऑफिसर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन चयन आईबीपीएस के माध्यम से आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग के  आधार पर 1: 4 के अनुपात में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।इसके अलावा नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकािरक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।