Bank of Baroda में Apprentice के 4000 पदों पर भर्ती का एलान, ग्रेजुएट अभ्यर्थी 11 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से देशभर में अप्रेंटिसशिप के 4000 पदों पर नियुक्तियों के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे 19 फरवरी से लेकर निर्धारित अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का स्नातक पास होना अनिवार्य है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में जॉब पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 4000 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस आज यानी 19 फरवरी से शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले BOB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाना है।
- अब करेंट ओपनिंग में अप्रेंटिसशिप भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
- मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 600 रुपये और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को 400 रुपये जमा करना होगा। आवेदन शुल्क के साथ GST का भुगतान अलग से करना होगा।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा (ऑनलाइन टेस्ट) में भाग लेना होगा। रिटेन टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।