Assam Rifles Recruitment 2023: असम राइफल्स में विभिन्न पदों पर भर्ती का एलान, ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन
असम राइफल्स की ओर से विभिन्न पदों के अंतर्गत भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र निर्धारित पते पर भेज सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों के तहत 44 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी करने के साथ ही देश सेवा करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। असम राइफल्स शिलॉन्ग की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तय की गयी है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
Assam Rifles Shillong Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थी सबसे पहले www.assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन के लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें। इसके बाद आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके निर्धारित पते- महानिदेशालय असम राइफल्स (भर्ती शाखा), लाईटोकोर, शिलांग मेघालय- 793010 के पते पर भेज दें। आवेदन पत्र 28 जनवरी 2024 तक निर्धारित पते पर अवश्य पहुंच जाना चाहिए, तय तिथि के बाद किसी भी प्रकार से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
Assam Rifles Bharti 2023: भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 44 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है।
- राइफलमैन/ राइफलवूमेन जनरल ड्यूटी: 38 पद
- वारंट ऑफिसर पर्सनल असिस्टेंट: 1 पद
- वारंट ऑफिसर ड्राफ्टमैन: 1 पद
- राइफलमैन एलएमएन फील्ड: 1 पद
- राइफलमैन रिकवरी वेहिकल मैन: 1 पद
- राइफलमैन प्लम्बर: 1 पद
- राइफलमैन एक्सरे असिस्टेंट: 1 पद
Assam Rifles Vacancy 2023: क्या है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 23/ 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।