Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    APS Recruitment 2022: आर्मी पब्लिक स्कूल में हो रही है टीचिंग (TGT, PGT) पदों की भर्ती, जल्द करें आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 12:42 PM (IST)

    APS Recruitment 2022 आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर और धार रोड में टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    एपीएस भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, apsudhampur.org से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। APS Recruitment 2022: आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षक की नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) उधमपुर और धार रोड में विभिन्न टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (एडब्ल्यूईएस) के नॉर्दर्न कमांड (मुख्यालय) द्वारा 16 मार्च 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार एपीएस उधमपुर में विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 5 पदों और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 10 पदों तथा एपीएस धार रोड में टीजीटी के 7 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें आवेदन

    एपीएस उधमपुर और धार रोड में टीचिंग पदो के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सम्बन्धित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट, apsudhampur.org पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए 26 मार्च 2022 की दोपहर 3 बजे तक इस पते पर जमा कराना होगा – प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर – जम्मू एवं कश्मीर (यू.टी.), पीओ पीटीए, पिन – 182104। उम्मीदवारों को आवेदन के साथ 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करना होगा, जो कि स्कूल के नाम से उधमपुर में देय होना चाहिए।

    इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना

    इस लिंक से डाउनलोड करें अप्लीकेशन फॉर्म

    जानें योग्यता मानदंड

    आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर और धार रोड में पीजीटी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंको के साथ स्नातक और बीएड डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। योग्यता सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।