Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन कोस्ट गार्ड CGEPT 02/2025 आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट आज, NAVIK GD, DB पदों पर तुरंत कर लें अप्लाई

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 09:45 AM (IST)

    इंडियन कोस्ट गार्ड NAVIK GD DB भर्ती (CGEPT 02/2025) में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 3 मार्च 2025 है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती के लिए एग्जाम अप्रैल में आयोजित किया जा सकता है।

    Hero Image
    CGEPT 02/2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक GD, DB पदों पर होने वाली भर्ती (CGEPT 02/2025) के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज है। जो अभ्यर्थी तय तिथियों में किसी कारणवश फॉर्म भरने से चूक गए हैं और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ICG की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर भरा जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर आवेदन का डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए नाविक जनरल ड्यूटी- GD पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10+2 (इंटरमीडिएट) फिजिक्स/ मैथमेटिक्स विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा नाविक डोमेस्टिक ब्रांच DB पदों अपर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 22 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच हुआ हो।

    आवेदन करने की स्टेप्स

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म लैपटॉप/ डेस्कटॉप या मोबाइल के जरिये भरा जा सकता है। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं-

    • CGEPT 02/2025 Application Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर CGEPT पर क्लिक करें।
    • इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • नए पेज पर पहले क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
    • इसके बाद पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    Indian Coast Guard CGEPT-02/2025 Online Form डायरेक्ट लिंक

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अनरिजर्व/ ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूप में 300 रुपये जमा करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यमों से जमा की जा सकती है। इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Driver Bharti 2025: राजस्थान ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस, योग्यता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक