AP Grama Sachivalayam 2020: 10000+ वॉलंटियर्स के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, इस लिंक से करें अप्लाई
AP Grama Sachivalayam 2020 आंध्र प्रदेश राज्य में ग्राम और वार्ड स्तर पर कुल 10 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। AP Grama Sachivalayam: आंध्र प्रदेश सरकार के ग्राम वॉलंटियर्स / वार्ड वॉलंटियर्स एवं ग्राम सचिवालय और वार्ड सचिवालय विभाग में ग्राम और वार्ड स्तर पर वॉलंटियर्स के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग के अप्लीकेशन पोर्टल, gswsvolunteer.apcfss.in पर किये जा सकते हैं।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा ने ग्राम और वार्ड स्तर पर वॉलंटियर्स के लिए विज्ञापन 20 अप्रैल को जारी करते हुए आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, आवेदनों की स्क्रूटनी 25 अप्रैल 2020 को जानी है।
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ग्राम एवं वार्ड सचिवालय वॉलंटियर रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गयी है जिसके बाद आवेदनों की स्क्रूटनी 25 अप्रैल तक होनी है। वहीं, रिक्तियों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलनी है और चयनित उम्मीदवारों की 1 मई 2020 से तैनाती की जानी है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश राज्य में ग्राम और वार्ड स्तर पर कुल 10 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इनमें से 5500 रिक्तियां शहरी इलाकों के लिए और 5200 रिक्तियां ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए निर्धारित की गयी हैं।
एपी ग्राम / वार्ड वॉलंटियर के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए योग्यता क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग रखी गयी है। जहां जनजाति वाले क्षेत्रों में न्यूनतम योग्यता 8वीं पास है तो ग्रामीण इलाकों में 12वीं है। जबकि शहरी इलाकों के उम्मीदवारों को स्नातक होना जरूरी है। वहीं, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गयी है।
इन रिक्तियों के लिए आवेदन के लिए विभाग द्वारा 200 रुपये आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।
एपी ग्राम / वार्ड वॉलंटियर की रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, gswsvolunteer.apcfss.in पर जाना होगा जहां होम पर दिये गये सबमिट ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंचा जा सकता है। उम्मीदवार जमा किये गये अपने आवेदन को होम पेज पर दिये गये लिंक के जरिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।