Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AOC Recruitment 2023: आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में 1793 ट्रेड्समैन मेट व फायरमैन की भर्ती, जानें कहां कितनी वेकेंसी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 01:28 PM (IST)

    AOC Recruitment 2023 आर्मी ऑर्डिनेंस कोर ने सिविलियन की सीधी भर्ती के अंतर्गत 1249 ट्रेड्समैन मेट और 544 फायरमैन के कुल 1673 पदों की भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होनी है।

    Hero Image
    AOC Recruitment 2023: आर्मी ऑर्डिनेंस कोर ट्रेड्समैन मेट व फायरमैन भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक भर्ती पोर्टल, aocrecruitment.gov.in पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। AOC Recruitment 2023: आर्मी ऑडिनेंस कोर में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। डिफेंस मिनिस्ट्री के अधीन आर्मी ऑर्डिनेंस कोर (एओसी) के सेंट्रल रिक्रूटमेंट सेल (सीआरसी) ने देश भर में स्थित विभिन्न यूनिट/डिपो में ग्रुप सी सिविलियन की भर्ती के लिए संक्षिप्त सूचना जारी की है। सेंटर द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञापन सूचना (सं.AOC/CRC/2023/JAN/AOC-22 दिनांक 14 जनवरी 2023) के अनुसार ट्रेड्समैन मेट के 1249 पदों और फायरमैन के 544 पदों समेत कुल 1673 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि विज्ञापित पदों और रिक्तियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नियमित आधार पर भर्ती की जानी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AOC Recruitment 2023: ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन की कहां कितनी वेकेंसी?

    सीआरसी एओसी ने फिलहाल संक्षिप्त सूचना ही नवीनतम रोजगार समाचार में जारी की है और विस्तृत भर्ती अधिसूचना जल्द ही आधिकारिक भर्ती पोर्टल, aocrecruitment.gov.in पर जारी की जाएगी। जिसके माध्यम से उम्मीदवार आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया की जानकारी ले सकेंगे। हालांकि, संक्षिप्त विज्ञापन में एओसी ने विभिन्न रीजन के अनुसार निर्धारित राज्यों/यूटी में स्थित केद्रों के लिए रिक्तियों की संख्या की जानकारी दी है, जो कि निम्नलिखित है:-

    AOC 1793 ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन भर्ती 2023 संक्षिप्त सूचना PDF डाउनलोड लिंक

    • ईस्टर्न रीजन - असम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर - फायरमैन 69, ट्रेड्समैन मेट - 139
    • वेस्टर्न रीजन - दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा - फायरमैन 71, ट्रेड्समैन मेट - 430
    • नॉर्दन रीजन - जम्मू एण्ड कश्मीर, लदाख - फायरमैन 119, ट्रेड्समैन मेट - 181
    • सदर्न रीजन - महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिल नाडु - फायरमैन 111, ट्रेड्समैन मेट - 181
    • साउथ वेस्टर्न रीजन - राजस्थान, गुजरात - फायरमैन 89, ट्रेड्समैन मेट - 164
    • सेंट्रल वेस्ट रीजन - मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड - फायरमैन 39, ट्रेड्समैन मेट - 66
    • सेंट्रल ईस्ट रीजन - पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, सिक्किम - फायरमैन 46, ट्रेड्समैन मेट - 63