Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad High Court Recruitment 2024: जल्द करें इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती के लिए आवेदन, आज है लास्ट डेट

    इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे फॉर्म में सभी डिटेल को अच्छी तरह पढ़ें और फिर आवेदन करें क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Thu, 24 Oct 2024 11:56 AM (IST)
    Hero Image
    इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप सी और डी भर्ती के लिए आवेदन करने की आज 24 अक्टूबर, 2024 को अंतिम तिथि है। उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट 2024-25 के तहत 3 हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद एप्लीकेशन विंडो आज बंद कर देगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना है, वे जल्दी ही अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें, क्योंकि आज के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad High Court Recruitment 2024: कुल 3306 पदों पर होंगी नियुक्तियां 

    इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से कुल 3306 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ड्राइवर, ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि वे एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें हर पद के लिए अलग-अलग शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन में एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच कर लें।

    Allahabad High Court Recruitment 2024: ये मांगी है आयु सीमा

    इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। यह 26 अक्टूबर को ओपन होगी और 27 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन पत्र में बदलाव करने का मौका दिया जाएगा। इस दौरान कैंडिडेट्स निर्धारित सेक्शन में बदलाव कर सकते हैं।  

    Allahabad High Court Recruitment 2024: ये देनी होगी फीस

    स्टेनोग्राफर पदों के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए शुल्क 950 रुपये देने होंगे। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए यह 850 रुपये और एससी/एसटी श्रेणी के लिए शुल्क 750 रुपये है। जूनियर असिस्टेंट के लिए, पेड अपरेंटिस और ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 850 रुपये है। वहीं, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए शुल्क 750 रुपये और एससी/एसटी कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 650 रुपये देने होंगे। ग्रुप डी पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 800 रुपये और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 700 रुपये देने होंगे। एससी/एसटी वर्ग के लिए यह फीस 600 रुपये है।