Bank Recruitment 2024: इस सहकारी बैंक में निकली 100 जूनियर क्लर्क की भर्ती, 9 फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म
अकोला-वाशिम जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (Akola DCC Bank Recruitment) की ओर से जूनियर क्लर्क के 100 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 9 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। अकोला-वाशिम जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (Akola DCC Bank) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर क्लर्क (सपोर्ट स्टाफ) के 100 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
आवेदन पत्र Akola DCC Bank की आधिकारिक वेबसाइट akoladccbank.com पर जाकर या इस पेज पर आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र 9 फरवरी 2024 तक भरा जा सकता है।
Akola DCC Bank Recruitment 2024: ये है योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने “CCC” या “O लेवल" या “A लेवल” अथवा “B” लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट या महाराष्ट्र टेक्निकल एवं हायर एजुकेशन बोर्ड मुंबई से कंप्यूटर में डिप्लोमा/ डिग्री या MS-CIT किया हो।
जूनियर क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
Akola DCC Bank Junior Clerk Vacancy 2024: आवेदन कैसे करें
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट akoladccbank.com पर जाएं। इसके बाद अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और अगले पेज पर पहले Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी स्टेप बाय स्टेप्स अन्य जानकारी एवं हस्ताक्षर/ फोटोग्राफ अपलोड करें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Bank Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जीएसटी शुल्क सहित आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है, कैश या अन्य माध्यम से फीस स्वीकार्य नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।