AIIMS Rishikesh Recruitment 2023: एम्स ऋषिकेश फैकल्टी भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, 13 नवंबर है लास्ट डेट
AIIMS Rishikesh Recruitment 2023 इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (पुरुष) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 है। ...और पढ़ें

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। AIIMS Rishikesh Recruitment 2023: एम्स ऋषिकेश की ओर से फैकल्टी के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences, Rishikesh) की ओर से आगामी 13 नवंबर, 2023 को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे फटाफट आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद दूसरा मौका उम्मीदवारों को नहीं दिया जाएगा।
.jpg)
जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 85 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमे से 72 पद बैकलॉग रिक्तियां के लिए हैं और 11 फ्रेश वैकेंसीज है। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ें और जांच करें कि संबंधित पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा सहित अन्य क्या जरूरी पात्रता मांगी गई है। यह सभी डिटेल्स को पढ़ने के बाद अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
AIIMS Rishikesh Recruitment 2023:एम्स ऋषिकेश फैकल्टी भर्ती के लिए देना होगा ये शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (पुरुष) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 है। वहीं, सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (महिला) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 है। इसके अलावा, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 का भुगतान करना होगा। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
AIIMS Rishikesh Recruitment 2023:एम्स ऋषिकेश फैकल्टी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज
जॉब/रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
यह भी पढ़ें: AIIMS Recruitment 2023: एम्स देवघर में नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती का एलान, जानें कैसे करें आवेदन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।