Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS NORCET 9 2025: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस, फीस सहित पूरी डिटेल करें चेक

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:20 AM (IST)

    एम्स की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती (AIIMS NORCET 9) के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के लिए 22 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। एम्स की ओर से इस भर्ती के लिए प्रीलिम एग्जाम 14 सितंबर को आयोजित करवाया जायेगा।

    Hero Image
    AIIMS NORCET 9 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली की ओर से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (AIIMS NORCET 9) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग

    इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों का भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना आवश्यक है। अभ्यर्थी ने 50 बेड के हॉस्पिटल में 2 वर्ष तक कार्य किया हो।

    आयु सीमा

    एम्स नॉर्सेट एग्जाम 2025 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं शुल्क

    इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन की स्टेप्स एवं शुल्क निम्नलिखित है-

    • आवेदन के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Important Announcements में Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test(NORCET-9) पर क्लिक करना होगा।
    • अब नए पेज पर पहले आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • अंत में निर्धारित एप्लीकेशन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल एवं ओबीसी वर्ग को फीस के रूप में 3000 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 2400 रुपये निर्धारित है। पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    इस डेट में होगी परीक्षा

    एम्स की ओर से नॉर्सेट 9 परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को करवाया जायेगा। जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे उनको मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा जिसका आयोजन 27 सितंबर 2025 को प्रस्तावित है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 4361 पदों के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई