Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS Jodhpur Recruitment 2025: ग्रुप-ए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:01 PM (IST)

    एम्स जोधपुर की ओर से ग्रुप-ए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमडी या एमबीबीएस व इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है।

    Hero Image
    AIIMS Jodhpur Recruitment 2025: आवेदन ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) जोधपुर की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रुप-ए के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार एम्स जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। बता दें, एम्स जोधपुर की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रुप-ए के कुल 109 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी, एमबीबीएस या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कार्यानुभव भी होना चाहिए।

    कितना मिलेगा वेतन

    असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रुप-ए के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,01,500 रुपये से लेकर 1,23,100 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस वर्ग अनुसार निर्धारित की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 3,000 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

    ऐसे करें अप्लाई

    असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

    • एम्स जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रुप-ए पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी व शैक्षणिक जानकारी को दर्ज करें।
    • अब निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार ध्यान से पढ़ लें।
    • फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: RCFL Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप के लिए करें तुरंत अप्लाई, इतना मिलेगा स्टाइपेंड