Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS Deoghar Recruitment 2025: एम्स देवघर में जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 04:07 PM (IST)

    एम्स देवघर में सीनियर रेजिडेंट के 104 रिक्त पदों और जूनियर रेजिडेंट के कुल 12 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर लें इसके बाद वे इसे भरकर निर्धारित पते पर भेज दें।

    Hero Image
    AIIMS Deoghar Recruitment 2025 के लिए यहां से डाउनलोड करें फॉर्म।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) देवघर की ओर से सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे एम्स देवघर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर लें। इसके अलावा आप इस पेज से भी ऑफलाइन आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें आवेदन

    ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी उसमें सभी जानकारी सही सही भरकर उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच कर दें। इसके बाद इसमें डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की गई फीस की रशीद अटैच करें। अब पूर्ण रूप स भरे हुए फॉर्म के लिफाफे पर "Application for the Post of SR/ JR in the Department of__________” लिखकर निर्धारित पते पर भेज दें। ऑफलाइन आवेदन पत्र निर्धारित पते पर 18 फरवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से पहुंचा दें। ऑफलाइन आवेदन के साथ फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी एवं फीस की कॉपी को अभ्यर्थी E-Mail ID jr.recruitment@aiimsdeoghar.edu.in/ sr.recruitment@aiimsdeoghar.edu.in पर भेज दें।

    एप्लीकेशन शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल एवं ओबीसी वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से आवेदन पत्र भर सकते हैं। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता है। डिमांड ड्राफ्ट“AIIMS Deoghar” payable at AIIMS Deoghar (Account No. 41792595056 IFSC Code: SBIN0064014) के फेवर में जमा किया किया जा सकता है।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से सीनियर रेजिडेंट के 104 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं जूनियर रेजिडेंट के कुल 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति एक साल के लिए प्रदान की जाएगी। प्रदर्शन के आधार पर इसे 2 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है। रिक्त पदों पर चयन रिटेन टेस्ट/ इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- CISF Constable Driver Vacancy 2025: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों के लिए आवेदन स्टार्ट, 4 मार्च तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका

    comedy show banner
    comedy show banner