Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS CRE Vacancy 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 11:50 AM (IST)

    देश के एम्स ईएसआईसी राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली सहित देश के अन्य बड़े हॉस्पिटल में ग्रुप बी व ग्रुप सी के कुल 2300 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 31 जुलाई निर्धारित है। किसी कारणवश अभी तक फॉर्म न भर पाने वाले अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

    Hero Image
    AIIMS CRE Vacancy 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के एम्स, ईएसआईसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली सहित देश के अन्य बड़े हॉस्पिटल में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली की ओर से कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE 2025) के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई तय की गई है। ऐसे में इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं से लेकर स्नातक उत्तीर्ण युवा आवेदन के लिए योग्य

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10th/ 12TH/ ITI/ डिप्लोमा/ स्नातक/ इंजीनियरिंग डिग्रीधारक तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 31 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • एम्स सीआरई 2025 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करके Common Recruitment Examination (CRE) पर क्लिक करें।
    • अब आपको क्रिएट अ न्यू अकाउंट पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • इसके बाद वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
    • अंत में फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल एवं ओबीसी वर्ग को 3000 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। PDW वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से देश के एम्स, ईएसआईसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली सहित देश के अन्य बड़े हॉस्पिटल में ग्रुप बी व ग्रुप सी के कुल 2300 रिक्त पदों को भरा। जायेगा भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2025: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर आवेदन शुरू, 10th-ITI पास कर सकते हैं अप्लाई