Agniveervayu: अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट के लिए शुरू होने वाले हैं आवेदन, योग्यता, एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक
अग्निवीर वायु (Intake 02/2026) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होकर 27 जनवरी 2025 तक पूर्ण करवाई जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। योग्यता की डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एयरफोर्स में शामिल होने के लिए तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट (Intake 02/2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन शुरू होते ही योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 जनवरी 2025 तय की गई है। इस भर्ती के आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
कौन ले सकेगा इस भर्ती में भाग
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषयों के साथ पदानुसार 10+2 (बारहवीं)/ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स/ 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से कम और अधिकतम 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2005 से पहले एवं 1 जुलाई 2008 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी है।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट (Intake 02/2026) आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल agnipathvayu.cdac.in/avreg/candidate/login पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकलकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
.jpg)
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क सभी श्रेणियों के लिए एक समान है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट (Intake 02/2026) नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
कितना मिलेगा वेतन
आपको बता कि इस भर्ती के जरिये नियुक्ति 4 वर्ष के लिए होगी। पहले वर्ष 21 हजार रुपये (पैकेज 30 हजार रुपये), दूसरे वर्ष 23100 रुपये (पैकेज 33 हजार रुपये), तीसरे वर्ष 25500 रुपये (पैकेज 36500 रुपये) और चौथे वर्ष 28 हजार रुपये (पैकेज 40 हजार रुपये) प्रति माह प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।