AFMS Recruitment 2022: आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के मेडिकल कोर में निकली 420 पदों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
AFMS Recruitment 2022 आर्मी नेवी और एयर फोर्स के मेडिकल कोर में नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा द्वारा विज्ञापित 420 शॉर्ट सर्विस कमीशंड (SSC) मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के लिए पढ़ें खबर।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। AFMS Recruitment 2022: आर्मी, नेवी या एयर फोर्स में मेडिकल जॉब्स के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु के चिकित्सा कोर में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (AFMS) ने शॉर्ट सर्विस कमीशंड (SSC) मेडिकल ऑफिसर के कुल 420 पदों पर भर्ती के लिए के लिए विज्ञापन जारी किया है। एएफएमएस द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित 420 पदों में 42 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और शेष 378 पद पुरूष उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई हैं। इन पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को कैप्टन (या समकक्ष) रैंक पर कमीशन दिया जाएगा और ये 4 वर्ष की सेवा के बाद मेजर (या समकक्ष) रैंक और कुल 11 वर्ष की सेवा की बाद लेफ्टीनेंट कर्नल (या समकक्ष) रैंक तक प्रोन्नित के योग्य होंगे।
AFMS Recruitment 2022: एएफएमएस एसएससी एमओ भर्ती के लिए आवेदन शुरू
इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एएफएमएस की आधिकारिक वेबसाइट, amcsscentry.org पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार अपना आवेदन 18 सितंबर 2022 तक जमा करा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ के लिंक से पंजीकरण करें और फिर आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट करें। आवेदन के दौरान 200 रुपये के शुल्क का भी भुगतान उम्मीदवारों को करना होगा।
AFMS Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से एमबीबीएस की परीक्षा (पार्ट 1 और 2 दोनो) उत्तीर्ण होना चाहिए और 31 अगस्त 2022 से तक अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा कर लिया होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दो से अधिक प्रयासों में उत्तीर्ण की होगी, वे आवेदन के योग्य नहीं हैं। उम्मीदवारों को एनएमसी या किसी राज्य के एसएमसी या एनबीई से रजिस्टर्ड होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर 2022 को एमबीबीएस के मामले में 30 वर्ष से अधिक और पीजी डिग्री के मामले में 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।