Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFCAT 2023: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2/2023 के लिए एग्जाम डेट घोषित, जानें कब आयोजित होगी परीक्षा

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 11:15 AM (IST)

    AFCAT 02/2023 भारतीय वायु सेना की ओर से एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2/2023 के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा नोटिफिकेशन जारी कर कर दी गयी है। एफकैट 2023 का आयोजन 25 26 और 27 अगस्त को किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जायेगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

    Hero Image
    AFCAT 2023: एफकैट एग्जाम डेट 2023 घोषित, 25 से लेकर 27 अगस्त तक होगा एग्जाम।

    AFCAT 2023: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2/2023 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके लिए एक बड़ी खबर है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से इस फ्लाइंग ब्रांच एवं ग्रॉउंड ड्यूटी/ एनसीसी स्पेशल एंट्री (जुलाई 2024) के लिए एग्जाम 25, 26 एवं 27 अगस्त 2023 को कराने की घोषणा की है। एग्जाम डेट्स की घोषणा इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर की गयी है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे अपनी तैयारी अभी से शुरू कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Airforce Recruitment AFCAT 02/2023 एग्जाम नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

    Indian Airforce Recruitment AFCAT 02/2023: एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड

    जिन उम्मीदवार ने एफकैट 2023 में भाग लेने के लिए आवेदन किया है उनके एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पूर्व भारतीय वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड करना होगा, किसी भी अभ्यर्थी को ऑफलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

    AFCAT 2023: एग्जाम शेड्यूल

    एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2023 का आयोजन दो शिफ्टों में करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन 25, 26 एवं 27 अगस्त 2023 को होना है। पहले शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में भाग ले रहे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।

    परीक्षा के समय अभ्यर्थी एग्जाम एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner