Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFCAT 01/2024: वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, फ्लाईंग और ग्राउंड ड्यूटी में भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 02:45 PM (IST)

    भारतीय वायु सेना (IAF) सामान्य प्रवेश परीक्षा (ACAT) के वर्ष 2024 के पहले संस्करण के लिए आवेदन प्रक्रिया (AFCAT 01/2024 Registration) आज यानी शुक्रवार 1 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। वायु सेना के एएफकैट पोर्टल afcat.cdac.in पर आवेदन सकते हैं। उम्मीदवार एयर फोर्स द्वारा निर्धारित आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2023 की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

    Hero Image
    AFCAT 01/2024 Registration: भारतीय वायु सेना में सरकारी नौकरी या एयर फोर्स पायलट बनने का मौका।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना में सरकारी नौकरी या एयर फोर्स पायलट बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय वायु सेना (IAF) सामान्य प्रवेश परीक्षा (ACAT) के वर्ष 2024 के पहले संस्करण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आइएएफ ने AFCAT 01/2024 के लिए पंजीकरण (AFCAT 01/2024 Registration) आज यानी शुक्रवार, 1 दिसंबर से स्वीकार करना शुरू कर दिया है, जबकि इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 30 दिसंबर 2023 की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFCAT 01/2024 Registration: एएफकैट पोर्टल पर करें आवेदन

    ऐसे में जो उम्मीदवार एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट 01/2024 में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे भारतीय वायु सेना के एएफकैट पोर्टल, afcat.cdac.in पर आवेदन सकते हैं। उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके वे अपना पंजीकरण (AFCAT 01/2024 Registration) पूरा कर सकेंगे। आवेदन से पहले सभी उम्मीदवारों को भर्ती अधिसूचना में दिए गए विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.

    AFCAT 01/2024 Registration: आवेदन के लिए होनी चाहिए ये योग्यता

    एएफकैट में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों की आयु फ्लाईंग ब्रांच के लिए 1 जनवरी 2025 को 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2001 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 26 वर्ष है यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले तथा 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। दूसरी तरफ, शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित विवरण आधिकारिक वेबसाइट, afcat.cdac.in पर देखें।

    यह भी पढ़ें - AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अर्थारिटी ने ग्रेजुएट्स के लिए निकाली वैकेंसी, पढ़ें भर्ती से जुड़ी सब अपडेट