Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAF Agniveervayu Recruitment 2025: इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन पदों पर आवेदन स्टार्ट, 10 से 18 जून तक होगी रैली भर्ती

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 04:04 PM (IST)

    भारतीय वायु सेना में अग्निवीर म्यूजिशियन (Agniveervayu Intake 01/2026) पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए 11 मई 2025 तक आवेदन करने का मौका है। फॉर्म भरने के साथ सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन रैली भर्ती के माध्यम से किया जायेगा जिसका आयोजन 11 से 18 जून के बीच होगा।

    Hero Image
    IAF Agniveervayu Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर म्यूजिशियन (Agniveervayu Intake 01/2026) पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस रैली भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 मई 2025 तय की गई है। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली भर्ती के माध्यम से होगा चयन

    अभ्यर्थियों को बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन रैली भर्ती के माध्यम से किया जायेगा। रैली भर्ती के लिए डेट 10 से 18 जून 2025 तय की गई है।

    कौन कर सकता है अप्लाई

    इस भर्ती में आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी को संगीत का ज्ञान होना चाहिए जिसकी विस्तृत डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो। इसके अलावा अभ्यर्थी को शारीरिक योग्यता को भी पूरा करना होगा।

    इस तरीके से भरें फॉर्म

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अभ्यर्थियों को पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें। अंत में अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

    कितना लगेगा शुल्क

    अग्निवीर रैली भर्ती में आवेदन के साथ सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    वेतन

    अग्निवीर वायु पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पहले साल 30,000 रुपये, दूसरे साल में 33,000 रुपये, तीसरे साल में 36500 रुपये और चौथे साल में 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें -  UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड में लेखपाल, पटवारी, वीडीओ समेत अन्य पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां पढ़ें भर्ती डिटेल