AEES Teacher Recruitment 2022: परमाणु उर्जा विभाग के 30 स्कूलों में 205 TGT, PGT, PRT और अन्य के लिए आवेदन शुरू

AEES Teacher Recruitment 2022 देश भर में स्थित 30 एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूलों (एईसीएस) / जूनियर कॉलेजों में रिक्त शिक्षक और अन्य के कुल 205 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई है।