AAICLAS Security Screener Recruitment: सिक्योरिटी स्क्रीनर के बंपर पदों पर भर्ती, 7 जुलाई तक करें आवेदन
एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड की ओर से सिक्योरिटी स्क्रीनर (फ्रेशर) के पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अगर आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट aaiclas.aero पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड की ओर से सिक्योरिटी स्क्रीनर (फ्रेशर) के पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। यह भर्ती कुल 227 पदों की रिक्तियों के लिए जारी की गई है। बता दें, कंपनी की ओर से सिक्योरिटी स्क्रीनर (फ्रेशर) के पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी, जिसे अब बढ़ाकर 07 जुलाई, 2025 कर दिया गया है। अगर आप भी सिक्योरिटी स्क्रीनर (फ्रेशर) के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट aaiclas.aero पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी योग्यता
सिक्योरिटी स्क्रीनर (फ्रेशर) के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, एससी व एसटी उम्मीदवारों ने कुल 55 प्रतिशत के साथ स्नातक उत्तीर्ण की हो।
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जून, 2025 के अनुसार 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित है। अनुसूचित जाति व जनजाति, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
वेतनमान
उम्मीदवारों का चयन पहले सिक्योरिटी स्क्रीनर (फ्रेशर) के रूप में किया जाएगा। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को सिक्योरिटी स्क्रीनर (सर्टिफाइड) के रूप में नियुक्त किया जाएगा। बता दें, चयनित उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष 30,000 रुपये प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष 32,000 रुपये प्रतिमाह और तृतीय वर्ष 34,000 रुपये वेतनमान के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
इन दस्तावेज की होगी जरूरत
सिक्योरिटी स्क्रीनर (फ्रेशर) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कक्षा दसवीं व बारहवीं का प्रमाण-पत्र, स्नातक का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, एप्लीकेशन फीस, स्कैन हस्ताक्षर व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।