AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी में 156 जूनियर असिस्टेंट की भर्ती, सिर्फ ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
AAI Recruitment 2022 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फायर सर्विस ऑफिस एकाउंट्स और ऑफिशियल लैंग्वेज डिपार्टमेंट में जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती विज्ञापन 25 अगस्त को जारी किया। आवेदन 1 सितंबर से शुरू होंगे। आवेदन प्रक्रिया और योग्यता के लिए पढ़ें खबर।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक और मिनी रत्न कंपनी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। प्राधिकरण द्वारा 25 अगस्त 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.एसआर/01/2022) के अनुसार फायर सर्विस, ऑफिस, एकाउंट्स और ऑफिशियल लैंग्वेज विभागों में कुल 156 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से फायर सर्विस की सबसे अधिक 132 रिक्तियां हैं, जबकि ऑफिस की 10, एकाउंट्स की 13 और ऑफिशियल लैंग्वेज में जूनियर असिस्टेंट की सिर्फ 1 रिक्ति है। इन पदों के लिए आवेदन 1 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट, aai.aero पर भर्ती सेक्शन में किए जा सकेंगे।
AAI Recruitment 2022: सिर्फ ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए घोषित की गई रिक्तियां कुछ राज्यों के ही उम्मीदवारों के लिए विज्ञापित की गई हैं। एएआइ के विज्ञापन के अनुसार 156 जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो कि तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, पुदुचेरी और लक्षदीप के डोमिसाइल हों। इसके अतिरिक्त, विभागों के अनुसार जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि, निम्नलिखित हैं:-
फायर सर्विस में जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं पास और मेकेनिकल / ऑटोमोबाइल / फायर में तीन वर्षीय डिप्लोमा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, 12वीं भी कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहि। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास हैवी व्हीकल ड्राइविंग का वैध लाइसेंस होना चाहिए। आयु सीमा 25 अगस्त को 18 से 30 वर्ष है।
इसी प्रकार, जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) के लिए स्नातक डिग्री और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइपिंग की गति होनी चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। आयु सीमा 25 अगस्त को 18 से 30 वर्ष है। अन्य पदों के लिए एएआइ जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 विज्ञापन इस लिंक से देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।